शौच करने गए बुजुर्ग को ट्रेलर ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

भीलवाड़ा समाचार 
कोटड़ी उपखण्ड के खैरणा गांव में शुक्रवार को अभिजीत मुहूर्त में श्री तेजाजी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम पंडित विष्णु दाधीच, हरिशंकर दाधीच, नरेश दाधीच सहित सात वैदिक पंडितों द्वारा वेदमंत्रों के उच्चारण के बीच स्थापित सभी देवताओं का पूजन एवं हवन किया गया। शुभ लग्न में तेजाजी महाराज की मूर्ति की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा कर परिसर आध्यात्मिक माहौल से गूंज उठा।

प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात यज्ञ की पूर्णाहुति की गई और ग्रामवासियों ने गौ रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया। दोपहर 3 बजे से आमजन के लिए भोजन प्रसादी का वितरण शुरू हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

इस पावन अवसर पर लादूजी भोपाजी, भेरूजी भोपाजी, नारायणजी गाडरी, सुरेशजी गाडरी, माधवजी, गोपालजी, सुखजी जाट सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांति और सामूहिक उत्साह के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।